वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेसहारा वृद्धजनों को तोहफे देकर मनाई दीवाली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बेसहारा वृद्धजनों के साथ मनाई दीवाली, वृद्धाश्रम में जाकर बेसहारा, वृद्धजनों को मिठाई, कपड़े आदि वितरित किये।

उत्तर प्रदेश के ज़िला बदायूँ में दीवाली के मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओ0पी0 सिंह द्वारा अपने परिवार के साथ वृद्धाश्रम में जाकर बेसहारा, वृद्धजनों को मिठाई, कपड़े आदि वितरित करके दीवाली का त्यौहार मनाया गया। वृद्धजन भी इतना प्यार पाकर अभिभूत हो गए और डॉ0 ओ0पी0 सिंह और परिवार को आशीर्वाद दिया।

वेसे तो जब भी कोई त्यौहार आता है सब लोग उसकी तैयारियों में जुट जाते हैं, परिजनों के लिए कपड़े, मिठाई और तोहफे देकर लोग उनके लिए खुशियां खरीदते हैं। वहीं ऐसे बहुत से लोग हैं जिनका संसार में कोई नहीं है वहीं बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जिनके अपने तो हैं लेकिन उन अपनों ने उन्हें बेसहारा छोड़ दिया है। बहुत सारे अनाथालय और वृद्धाश्रम में ऐसे ही लोग रहते हैं। जब सभी लोग परिजनों संग त्यौहार मना रहे हैं वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ द्वारा अपने परिवार के साथ थाना उझानी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित नवजीवन वृद्धाश्रम जाकर वहाँ निवास करने वाले बेसहारा, वृद्धजनों के साथ उत्साहपूर्वक दीपावली पर्व को मनाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त वृद्धजनों से बात-चीत कर उनकी खैरियत ली तथा दीपावली की शुभकामना देते हुए सभी को फल, मिठाई, कपड़े आदि तोहफ़े देकर उनके साथ दीपावली का त्यौहार मनाया गया तथा सभी को दीपावली की बधाईयां व शुभकामनाएं दी गई । इस सहृदयता से सभी काफी प्रसन्न एवं उत्साहित दिखे तथा बुजुर्गों द्वारा ढेर सारा प्यार व आशीर्वाद दिया गया।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *