विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान, 10 हज़ार से ऊपर वाले बकाया भुगतान वाले कनेक्शन काटे।
ज़िले में एक बार फिर बिजली चेकिंग अभियान की शुरू हो गया है, ज़िला बदायूँ के सहसवान में मंगलवार को राजस्व संग्रह अभियान के अंतर्गत अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता राजनाथ सिंह यादव के नेतृत्व मे बिजली विभाग द्वारा बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विद्युत बकाया बिल उपभोक्ताओं की जांच पड़ताल की गयी।
दस हजार से अधिक के बकाया वाले उपभोक्ताओं के चेकिंग के दौरान कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा उपभोक्ताओं को बताया गया कि जल्द से जल्द अपना बकाया बिल भुगतान जमा कराएं, जिससे आपके विद्युत व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रहे। जे0ई0 सतेन्द्र कुमार ने बताया कि बकाएदारों और विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। बकाया जमा न करने वालों के कनेक्शन काटे गए और बकायेदारों से करीब दो लाख बकाया की राशि वसूली भी की। शतप्रतिशत वसूली के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगा। चेकिंग दौरान दर्जनो बकायेदारों के कनेक्शनों काटे गए और पूर्व मे बकाया मे काटे गए कनेक्शनों को भी चेक किया गया। इस मौके पर एस0डी0ओ0 हर्षराज रस्तोगी, पप्पन, मुबारक अली, सिद्दिक, सैय्यद डाबर, अब्दुल रहमान, आदि विभागकर्मी मौजूद रहे।