वायरल वीडियो संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
उघैती (बदायूँ) थाना क्षेत्र एक गांव में एक युवक के साथ कुकर्म का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा था। वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस ने अधेड़ उम्र के युवक को गिरफ्तार कर लिया।
मामला थाना उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव का है। 22 बर्षीय युवक के साथ एक अधेड़ ने लेहटा के खेत में ले जाकर कुकर्म किया था। इसकी मोबाइल से वीडियो भी बना ली थी। बीते दिनों यह वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया। इसका पता जब परिजनों को लगा तो उनके होश उड़ गए। मंगलवार को थाना पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी अधेड़ को खेतिहर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मामले में कुकर्म की धारा के साथ पॉक्सो अधिनियम और आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।