एक युवक पर दुष्कर्म के प्रयास के बाद शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप।

एक युवक पर दुष्कर्म के प्रयास के बाद शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप।

ज़िला बदायूँ के कस्बा सहसवान में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौक़े पर एक महिला ने बेहद गंभीर शिकायत करके पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाया है। महिला के मुताबिक आधी रात घर मे बुरी नियत से घुसे युवक ने पीड़िता को मामले की जानकारी सार्वजनिक करने पर दी जा रही धमकी से परेशान, पीड़िता ने तहसील कार्यालय में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, संपन्न होने वाले तहसील समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर जान माल की सुरक्षा की मांग करते हुए नामजद आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया है। उप जिला अधिकारी ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र को थाना कोतवाली सहसवान को प्रेषित करते हुए मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।

मामला ज़िला बदायूँ के थाना सहसवान क्षेत्र के एक गांव का है जहां रहने वाली एक महिला ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सहसवान को एक प्रार्थना पत्र प्रेषित करते हुए गांव के ही एक व्यक्ति पर ये आरोप लगाया था कि 3 नवंबर को आधी रात उसके पति की गैरमौजूदगी में उसके घर में घुसकर तमंचे के बल पर छेड़छाड़ करने के साथ ही मारपीट करने तथा दुष्कर्म करने का प्रयास किया था किंतु वह सफल नहीं हो पाया। महिला ने शिकायत करते हुए आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की थी किंतु पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से ना लिए जाने तथा पीड़िता को नामजद आरोपी द्वारा निरंतर दी जा रही जान से मार देने की धमकी से परेशान पीड़िता ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न होने वाले समाधान दिवस में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र देते हुए जान माल की सुरक्षा की मांग की है और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।
पीड़िता ने तहसील समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर व्यथा सुनाते हुए बताया

उसका पति दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। वह अपने छोटे बच्चों के साथ घर में अकेली रहती है। 3 नवंबर की मध्य रात्रि 11:30 बजे के लगभग वह अपने घर में बच्चों के साथ सो रही थी तभी प्रार्थी के घर में गांव का ही वसीम पुत्र मुबारक अली तमंचा लहराता हुआ घर में घुस आया तथा तमंचे की नोक पर छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने विरोध किया तो उस युवक ने महिला की लात घूसो से पिटाई कर दी। महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जिस पर आरोपी मामले की जानकारी सार्वजनिक ना करने तथा सार्वजनिक करने पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने 4 नवंबर को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सहसवान को भी प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार की थी परंतु प्रभारी निरीक्षक ने उक्त युवक के विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की जिस कारण आज उसे समाधान दिवस में प्रस्तुत होकर शिकायत करनी पड़ी है।

Anwar Khan

Anwar Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *